चूरू : चूरू के साहवा थाना इलाके के बायं गांव में श्यामलाल मेघवाल की हत्या के मामले में बुधवार को सामाजिक संगठन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सीताराम खटीक ने बताया कि श्यामलाल की हत्या के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर, मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने और हथियार के लिए लाइसेंस दिए जाने सहित आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
खटीक ने बताया कि मृतक श्यामलाल मेघवाल रेप के मामले में मुख्य गवाह था, जबकि धर्मपाल गोदारा रेप के मामले में आरोपी था। इसके चलते श्यामलाल की धर्मपाल के साथ रंजिश चल रही थी। श्यामलाल मेघवाल पर पहले भी जानलेवा हमले हुए थे। जिनकी साहवा थाना में शिकायत की गई, लेकिन साहवा पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ज्ञापन में बताया कि दलित परिवार के मुखिया की हत्या होने पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, परिवार के लोगों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, मामले की अंतिम सुनवाई तक गवाहों और परिजनों को सुरक्षा दी जाए। केस ऑफिसर स्कीम के तहत मामले की पैरवी करवाई जाए। पीड़ित परिवार पर पहले हुए हमलों के दर्ज मामलों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। पीड़ित परिवार को अपनी सुरक्षा के लिए गन का लाइसेंस दिया जाए। वहीं साहवा थाना के पूर्व थानाधिकारी और हेड कॉन्स्टेबल की कॉल डिटेल निकालकर जांच कर सस्पेंड किया जाए। इससे पहले बायं के ग्रामीणों और परिवार के लोगों की ओर से अम्बेडकर सर्किल के आगे धरना भी दिया गया।