मुकुंदगढ़ : मुकुंदगढ़ में नॉनवेज की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने के विरोध में मंगलवार को मुस्लिम समाज के लोगों ने पालिका का घेराव किया। पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा के नेतृत्व में लोगों ने ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान पालिका के पास भारी पुलिस जाप्ता तैनात था। लोगों ने ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
राजेंद्रसिंह गुढ़ा ने कहा ‘लोगों के रोजमर्रा के काम में शासन व प्रशासन को हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। जिनको सावन माह में मीट खाना वो खाएंगे, जिनकों नहीं खाना है वो नहीं खाएंगे। नगरपालिका प्रशासन लोगों के साथ दोगला व्यवहार नहीं करें। लोगों को अपना काम करने दें, कलेक्टर के आदेश अकेले एक मजहब व मुकुंदगढ़ पर लागू नहीं होता, भाजपा के मुखिया भैरोसिंह ने तीन बार व वसुंधरा राजे ने भी दो बार राजस्थान चलाया है, क्या योगी बनना चाह रहे है भजनलाल। गरीब को परेशान मत करो’।
विरोध बढ़ने के बाद पालिका में एक मीटिंग भी हुई। मीटिंग में पालिका उपाध्यक्ष शहजाद चोबदार ने मीट के निरस्त किए गए लाइसेंसों को बहाल करने व कार्यवाहक एसआई को हटाने की मांग की। इस पर ईओ प्रमोद जांगिड़ ने कहा कि निरस्त लाइसेंसों को बहाल करना उनके हाथ में नहीं है, जबकि कार्यवाहक एसआई के मामले में जांच कराने की बात कही। इस मौके पर बिलाल खत्री, आरीफ भाटी आदि मौजूद थे। इसके बाद पुलिस थाने में एसडीएम जयसिंह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। एसडीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।