खेमीसती रोड पर जलभराव की समस्या को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
खेमीसती रोड पर जलभराव की समस्या को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : खेमीसती मार्ग व पंचदेव मंदिर चौराहे पर जल भराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ललित जोशी के नेतृत्व में मौहल्ले वासियों की तरफ से भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि खेमीसती मार्ग झुंझुनूं शहर में जानें के लिए मुख्य मार्गों में से एक है। बरसात के दिनों में इस मार्ग पर जल भराव की भंयकर स्थिति हो जाती है और करीब तीन फीट पानी भर जाता है। इसी मार्ग पर धार्मिक स्थल पंचदेव मंदिर व खेमीसती मंदिर स्थित है जिसको लेकर श्रद्धालुओं को इन धार्मिक स्थलों में जाने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही गंदा पानी इकट्ठा होने से मौसमी बीमारियों के बढ़ने का अंदेशा बना रहता है। विदित हो 28 जून को इसी जलभराव के चलते कई व्यक्ति पानी में बह गये थे और दो व्यक्तियों के करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी जिसमें से एक व्यक्ति की लाश करीब डेढ़ किलोमीटर तक पानी के तेज बहाव में बह गई थी। इसलिए स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ज्ञापन में मांग की गई कि इस समस्या के स्थायी समाधान करने की दिशा में कार्रवाई करें। जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने जलभराव की इस समस्या के स्थायी समाधान करवाने का आश्वासन दिया । ज्ञापन देने वालों मे पार्षद विनोद जांगीड़, संदीप गोयल व सुरेंद्र मोदी आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971071


