[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रुचिका असवाल ने जीता स्किल डेवलपमेंट चैंपियनशिप अवार्ड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

रुचिका असवाल ने जीता स्किल डेवलपमेंट चैंपियनशिप अवार्ड

कौशल नियोजन व उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ द्वारा किया गया सम्मान

जयपुर : वर्ल्ड यूथ स्किल डे पर आयोजित कौशल विकास प्रतियोगिता 2024 का आयोजन हुआ जिसमें 3 वर्ष से 15 वर्ष के बच्चों ने विभिन्न स्किल में भाग लिया प्रतियोगिता दो आयु वर्ग के छात्रों में आयोजित की गई प्रथम आयु वर्ग 3 से 8 वर्ष व द्वितीय आयु वर्ग 9 से 15 वर्ष के बच्चों में रखी गई । प्रतियोगिता में तीन से आठ वर्ष आयु वर्ग में मोनार्क कुमावत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं 9 से 15 वर्ष आयु वर्ग में रुचिका असवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । मोनार्क ने चित्रकला वह रुचिका ने पाक कला में यह उपलब्धि हासिल की है।

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कैबिनेट मंत्री कौशल नियोजन एवं उद्यमिता मंत्रालय ने दोनों को सामान पत्र वह मोमेंटो देकर सम्मानित किया । मंत्री राठौड़ ने कहा कि कौशल की शुरुआत 3 वर्ष के बच्चों में आकार लेने लगती है जरूरत होती है तो उसे पहचान कर उसको और निखारने की इस उम्र के बच्चों की रुचि को पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए तो वह बच्चे बड़े होकर अपने हुनर से भारत को नई दिशा दे सकते हैं एवं प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को भी सफल बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं।

Related Articles