सावन के प्रथम सोमवार को बाबा बालेश्वर महादेव का शृंगार श्री गणेश के साथ हुआ
सावन के प्रथम सोमवार को बाबा बालेश्वर महादेव का शृंगार श्री गणेश के साथ हुआ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जानकारी देते हुवे व्यवस्थापक निलेश बवालिया ने बताया की झुंझुनूं के प्राचीन बालेश्वर महादेव मंदिर में वैसे तो हर दिन सुबह शाम दोपहर भक्तो की भीड़ लगी रहती है लेकिन इस बार सावन के महीने की शुरुवात प्रथम सोमवार को हुई है इस मौके पर काफी संख्या में भोर के समय से ही कावड़ियो की भीड़ लगने लगी साथ ही भक्तो का तांता चलता रहा पूरे दिन इस बार विशेष बात ये देखनों मिली की युवा व नव विवाहित जोड़ों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है शिव भक्ति में बाबा का शाय काल में भगवान श्रीगणेश के रूप में विशेष श्रृंगार किया गया व आरती के बाद विभिन्न प्रकार के प्रसाद वितरण किए गए।