सड़क पर कीचड़ में लगाई गई भाजपा की झंडियां, हरकत में आया प्रशासन
प्रतापगढ़ जिले के वनपुरा निकटवर्ती नौगांव से भाऊगढ़ सडक़ पर कई वर्षों से सड़क गड्ढों में तब्दील है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान जा रहा है. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां रोड के किनारे कीचड़ में भाजपा की झंडियां लगाकर विरोध दर्ज कराया.
प्रतापगढ़ : राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के वनपुरा निकटवर्ती नौगांव से भाऊगढ़ सडक़ पर कई वर्षों से सड़क गड्ढों में तब्दील है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान जा रहा है. ऐसे में आक्रोशित ग्रामीणों ने यहां रोड के किनारे कीचड़ में भाजपा की झंडियां लगाकर विरोध दर्ज कराया.
हालांकि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. जहां से झंडियों को हटाया गया. इसके साथ ही यहां मोर्रम डालकर कार्य शुरू किया गया. गौरतलब है कि यह रोड कई वर्षों से अनदेखी का शिकार है. हालात यह है कि यहां गत पांच वर्षों से सुध नहीं ली जा रही है. हालात यह है कि इस सड़क पर कई बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जहां पर बारिश का पानी भरने के कारण वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं इस सड़क को लेकर पूर्व में कई बार प्रशासन को ज्ञापन दे चुके हैं. वहीं इस सड़क का कुछ समाधान नहीं हो पाने के कारण अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रात्रि में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल की झंडियां कीचड़ भरी सड़क पर दोनों साइड लगा दी.
जो क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बन गया. कीचड़ के दोनों साइड कमल के फूल की झंडियां लगाने से प्रशासन हरकत में आया और पुलिस की ओर से साइडों में लगाई गई झंडियों को उतरवाया. इसके साथ ही यहां मोर्रम डालकर सुधारीकरण का कार्य शुरू किया गया.
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2009442


