[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सास-ससुर, बहू ने एक दूसरे पर बरसाए डंडे:क्रॉस केस दर्ज कराया; सगाई के बाद मंगेतर के आने-जाने से थी परेशानी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सास-ससुर, बहू ने एक दूसरे पर बरसाए डंडे:क्रॉस केस दर्ज कराया; सगाई के बाद मंगेतर के आने-जाने से थी परेशानी

सास-ससुर, बहू ने एक दूसरे पर बरसाए डंडे:क्रॉस केस दर्ज कराया; सगाई के बाद मंगेतर के आने-जाने से थी परेशानी

झुंझुनूं : झुंझुनूं में एक ही परिवार के सदस्य आपस में लाठी-डंडा लेकर कर भिड़ गए। सास-ससुर और बहू पक्ष में जमकर डंडे चले। सास-ससुर का आरोप है कि बहू ने बेटी की सगाई की है। मंगेतर आता-जाता है। इसी को लेकर विवाद हो गया था। मारपीट का वीडियो अब सामने आया है। घटना 10 दिन पुरानी है। मामला जिले के धनूरी थाना इलाके के चुड़ैला गांव का है।

जांच अधिकारी ग्रामीण डिप्टी हरिसिंह धायल ने बताया- चुड़ैला गांव में मारपीट का यह पारिवारिक मामला है। बहू संगीता ने ससुर रामेश्वर, सास विमला, देवरानी उर्मिला, पड़ोसी मोहर सिंह तिलोटिया के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट व गाली-गलौज करने का मामला धनूरी थाने में दर्ज कराया है। एससी-एसटी में मामला दर्ज किया है।

ससुर रामेश्वर और बहू संगीता आपस में उलझते हुए।
ससुर रामेश्वर और बहू संगीता आपस में उलझते हुए।

रामेश्वर व विमला ने बताया- बेटा बांसवाड़ा में प्राइवेट जॉब करता था। बहू संगीता और बच्चे उसके साथ बांसवाड़ा ही रहते थे। डेढ़ साल पहले बेटे की बीमारी से मौत हो गई। उसकी मौत के बाद संगीता अपने बच्चों को लेकर चुड़ैला (झुंझुनूं) स्थित ससुराल आ गई। उसने अपनी बेटी की सगाई बांसवाड़ा में की है। मंगेतर घर आने-जाने लगा। इससे ऐतराज किया तो हमसे झगड़ने लगी।

10 दिन पहले विवाद इतना बढ़ गया कि रामेश्वर, विमला, उर्मिला, मोहर सिंह और संगीता व उसके पक्ष के लोगों में जमकर लाठियां चल गईं। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया। वीडियो में महिला-पुरुष एक दूसरे पर डंडे बरसाते दिख रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लाठी-डंडों से मारपीट करता परिवार।
लाठी-डंडों से मारपीट करता परिवार।

Related Articles