17 दिन में 15000 नए ग्राहक बीएसएनएल से जुड़े, जल्द चालू होंगे 69 नए 4जी टावर
17 दिन में 15000 नए ग्राहक बीएसएनएल से जुड़े, जल्द चालू होंगे 69 नए 4जी टावर

झुंझुनूं : बीएसएनएल में नए और सिम पोर्ट कराने वाले ग्राहकों की संख्या बीते पखवाड़े में तेजी से बढ़ी है। बीते 17 दिनों में झुंझुनूं बिजनेस एरिया में 15 हजार से अधिक नए ग्राहक बीएसएनएल से जुड़े हैं। बीएसएनएल ने शुक्रवार को शहर के मंडावा मोड़ इलाके में कैनोपी लगाकर सिम मेला आयोजित किया।
निगम के महाप्रबंधक पवन खत्री ने बताया कि निगम 69 नए 4 जी टावर लगा रहा है जिन्हें कुछ ही दिनों में चालू कर दिया जाएगा। इससे ग्राहकों को और बेहतर सेवाएं मिल सकेंगी। बीएसएनएल अपने मोबाइल रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 30 दिन का वेलिडिटी प्लान 199 रुपए में उपलब्ध करवा रहा है। इसमें ग्राहकों को रोजाना 2 जीबी इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है।
ग्राहक को 249 रुपए के पहले रिचार्ज पर 45 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 2 जीबी इंटरनेट देता है व साथ में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी है। 90 दिन की वेलिडिटी रोजाना 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग महज 485 रुपए में मिल रही है।
खत्री ने बताया कि बीएसएनएल अपने ग्राहकों को मौजूदा 2जी / 3जी सिम से मुफ्त 4जी सिम अपग्रेडेशन प्रदान कर रहा है। इसी तरह FTTH में हाई स्पीड इंटरनेट अनलिमिटेड डाटा के साथ किफायती दरों पर बीएसएनएल उपलब्ध करवा रहा है। जीएमटीडी खत्री ने बताया कि वॉटसअप पर मैसेज मात्र से नया फाइबर कनेक्शन बुक करवाया जा सकता है। इसके लिए उपभोक्ता को 18004444 पर Hi लिख कर भेजना होगा।