सलीम दीवान दिखेंगे ‘आलिया बासु गायब है’ में:झुंझुनूं के मूल निवासी हैं, फिल्म का फर्स्ट लुक जारी; 9 अगस्त को होगी रिलीज
सलीम दीवान दिखेंगे 'आलिया बासु गायब है' में:झुंझुनूं के मूल निवासी हैं, फिल्म का फर्स्ट लुक जारी; 9 अगस्त को होगी रिलीज

झुंझुनूं : बालीवुड डायरी’ से फिल्मी दुनिया में प्रवेश करने वाले झुंझुनूं जिले के सलीम दीवान अब हिन्दी फिल्म ‘आलिया बासु गायब है’ में दिखेंगे। फिल्म बन कर तैयार है। इसका फर्स्ट लुक जारी किया गया है। रेहाब पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित फिल्म ‘आलिया बासू गायब है’ का निदेशन प्रीति सिंह ने किया है। प्रीति सिंह विज्ञापन फिल्मों की दुनिया का जाना-माना नाम है। यह रोमांटिक और थ्रिलर फिल्म में तीनों के जज्बात को दिलचस्प अंदाज में दर्शाया गया है।

इसका निर्माण डॉ. सत्तार दीवान, डॉ. डीजे जावर और प्रीति सिंह ने किया है। रेहाब पिक्चर्स ने इससे पहले ‘बॉलीवुड डायरीज‘ का निर्माण किया था, जिसे क्रिटिक्स ने खुले दिल से सराहा था। ‘बॉलीवुड डायरीज‘ में सलीम दीवान, विनीत सिंह (मुक्काबाज), राइमा सेन और आशीष विद्यार्थी (द्रोहकाल) ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। ‘आलिया बासू गायब है’ अभिनेता सलीम दीवान की दूसरी फिल्म है। सलीम दीवान ने बताया कि फिल्म में उनकी चुनौतीपूर्ण भूमिका है।
यह फिल्म 9 अगस्त को यह रोमांचक फिल्म देशभर के सिनेमाघर में दस्तक देगी।
इस फिल्म की कहानी पल-पल सस्पेंस पैदा करते हुए अनेक मोड़ से गुजरती है और हर मोड़ पर दर्शकों को चौंकाती है। फिल्म के निर्माता डॉक्टर सत्तार दीवान ने फर्स्ट लुक जारी करते हुए कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य ऑडियंस को शानदार मनोरंजन प्रदान करना है।

सभी कलाकारों ने फिल्में बहुत ही बढ़िया काम किया है। निर्माता जोनू राणा का कहना था फिल्म में तीनों प्रमुख कलाकारों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को पसंद आएगी।
फिल्म निर्देशक प्रीति सिंह ने बताया कि यह उनकी पहली फिल्म है जिसकी सशक्त पटकथा दर्शकों का अंत तक बांधे रखेगी।
बॉलीवुड डायरी जैसी सार्थक और मुख्य धारा की फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले शेखावाटी के युवा अभिनेता सलीम दीवान इसमें अनूठे किरदार में नजर आएंगे।
फिल्म राजस्थान के प्रमुख शहरों के साथ ही देश भर के सिनेमाघर में 9 अगस्त को प्रदर्शित होगी। इसका ट्रेलर जल्दी ही रिलीज किया जाएगा।