कचरा-गोबर डालने की बात पर लाठियां लेकर भिड़े पड़ोसी, VIDEO:खूनी संघर्ष में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल का सिर फटा; मां-बेटा घायल
कचरा-गोबर डालने की बात पर लाठियां लेकर भिड़े पड़ोसी, VIDEO:खूनी संघर्ष में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल का सिर फटा; मां-बेटा घायल

नीमराना (कोटपूतली-बहरोड़) : कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराना कस्बे के गांव माजरी कलां में शुक्रवार शाम 6.15 बजे दो पड़ोसियों में कचरा डालने की बात पर जमकर लाठियां चलीं। हमले में दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल और चाचा व दादी घायल हो गए। सभी के सिर में चोटें आई हैं। घायलों को नीमराना के सचखंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की हालत गंभीर है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
नीमराना SHO महेंद्र सिंह यादव ने बताया- दो पक्षों में झगड़ा एक दूसरे के घर के सामने कचरा और गोबर डालने की बात पर शुरू हुआ था। दोनों की ओर से नीमराना थाने में शुक्रवार रात क्रॉस केस दर्ज कराए गए हैं।

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल गौरव कुमार (40) और किसान ताराचंद के परिवार के बीच कचरा फेंकने को लेकर विवाद चल रहा है। गौरव कुमार पक्ष का आरोप है कि माजरी कलां गांव के मार्केट में उनका नया मकान बन रहा है। ताराचंद पक्ष के लोग मकान में कचरा फेंक देते हैं। इसे लेकर उन्हें कई बार टोका लेकिन वे नहीं मानते।
गौरव के भाई अमित कुमार पुत्र तरनेश यादव ने रिपोर्ट में बताया- माजरी कलां गांव में हम पुराना मकान तोड़कर नया बना रहे हैं। शुक्रवार शाम जब मेरा भाई गौरव, मां सुमित्रा देवी, चाचा पवन कुमार पुत्र रामावतार, दादी शांतिदेवी पत्नी रामावतार, चाची कृष्णा देवी पत्नी अमर सिंह मकान देखने गए तो पड़ोसी ताराचंद पुत्र रामजीलाल वहां कचरा डाल रहा था।

ताराचंद को टोका तो वह बहस करने लगा। कुछ देर की कहासुनी के बाद ताराचंद, उसके बेटे बिल्लू व सुंदर, बिल्लू का बेटा प्रमोद, सुंदर का बेटा दीपक व जयप्रकाश, सुंदर की पत्नी सुशीला, बिल्लू की पत्नी बाला, बिल्लू की बेटी पूजा ने लाठी और पत्थरों से हमला कर दिया।
मारपीट में गौरव कुमार पुत्र तरनेश, चाचा पवन कुमार (40) पुत्र रामावतार यादव और दादी शांति देवी (76) पत्नी रामावतार गंभीर घायल हो गई। इनका नीमराना के सचखंड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। इनमें शांति देवी की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी के सिर में चोटें आई है।

दूसरे पक्ष का आरोप- हमारे घर के सामने गोबर डालते हैं
दूसरे पक्ष के बिल्लू पुत्र ताराचंद ने मामला दर्ज करवाया- आरोप लगाया कि शुक्रवार शाम पवन कुमार पुत्र रामावतार, गौरव पुत्र तरनेश, अमित पुत्र तरनेश, सुनील पुत्र रामावतार आदि ने घर के सामने गोबर डालना शुरू कर दिया। बेटी ने मना किया तो उससे मारपीट की और पूरे परिवार पर लठियों से हमला कर दिया।
इन लोगों ने 3-4 साल पहले भी हमारे परिवार पर जानलेवा हमला किया था। लेकिन पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की।