जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नरेश मीणा
खेतड़ी : राजोता में मंगलवार को अटल भूजल योजना के तहत पानी बचाओ रैली का शुभारंभ किया गया। इस दौरान राजकीय स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर आमजन को पानी बचाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच गोपीराम थे, जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य कल्पना कुमारी ने की।
रैली के शुभारंभ होने से पूर्व स्कूल परिसर में पेयजल को लेकर आवश्यक जानकारी दी गई। सरपंच गोपीराम ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल भूजल योजना ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में प्रेरणादायक साबित हो रही है। अटल भूजल योजना पेयजल की बर्बादी को रोकने व पेयजल स्रोतों का सही तरीके से रखरखाव करने को लेकर चलाई जा रही है, जिसमें आमजन को पेयजल को लेकर भविष्य में होने वाली परेशानियों से अवगत करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पानी का हमारे जीवन में मुख्य आधार होता है, यदि समय रहते इसकी बर्बादी पर नियंत्रण नहीं किया गया, तो भविष्य में बड़ा संकट हो सकता है।
पेयजल मनुष्य के जीवन का अभिन्न अंग माना गया है। पेयजल के रखरखाव को लेकर प्रत्येक व्यक्ति को जागरूक होकर कार्य करना चाहिए तथा कहीं पर भी पानी की बर्बादी होने पर तुरंत सूचना कर उसकी बर्बादी रोकने में सहयोग करना चाहिए। राजकीय स्कूल में शुरू हुई रैली राजोता, निजामपुर मोड व अन्य रास्तों से होती हुई वापस स्कूल प्रांगण पहुंची। स्कूली बच्चों ने रैली के माध्यम से आमजन को पानी की बर्बादी के बाद होने वाले संकट को लेकर जानकारी दी गई तथा रैली के माध्यम से पानी बचाने का संदेश दिया।
इस दौरान आमजन से पेयजल को लेकर बेहतर कदम उठाने व सहयोग की अपील भी की गई। इस दौरान भूजल विभाग आईईसी अशोक सैनी ने आमजन को अटल भूजल योजना के बारे जानकारी से अवगत करवाया।
इस मौके पर राजेंद्र कुमार, पुष्पा देवी, महावीर प्रसाद, कृष्ण कुमार, प्रकाश चंद, सतपाल सिंह, विक्रम, रामनिवास सहित अनेक लोग मौजूद रहे।