राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरित राजस्थान के लिए वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत
राज्य सरकार के निर्देशानुसार हरित राजस्थान के लिए वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (श्री रामचंद्र गोयनका बालिका विद्यालय) डूंडलोद में वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत के सरपंच हरफूल सिंह पूनिया की अध्यक्षता में की गई। जिसमें मुख्य अतिथि “वृक्ष मित्र” श्रवण जाखड़ थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को एवं PEEO अधीनस्थ विद्यालयों को वृक्षों का महत्व बताते हुए पौधे वितरित किए गए ।
इस अवसर पर आगंतुको एवं स्टाफ सदस्य रमेश कुमार (वाइस प्रिंसिपल)राकेश ढाका (AAO) शर्मिला, आशा सैनी, सुनीता यादव, संतोष ढाका, सुनीता सैनी, सुनीता, रमा तिवारी, गीता देवी, मुरारी लाल शर्मा, महिपाल, बनवारी लाल एवं भगत सिंह द्वारा विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। ग्राम से पधारे आगंतुकों का संस्था प्रधान मुकुलिका शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया एवं मंच संचालन राम प्रताप (वरिष्ठ अध्यापक)द्वारा किया गया।