गुरुपूर्णिमा को होगा प्रज्ञा पुस्तकालय का उद्घाटन, सभी को मिलेगी निःशुल्क सुविधा
गायत्री परिवार नवलगढ़ के द्वारा होगा पुस्तकालय का संचालन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आज जांगिड़ हॉस्पिटल के पास गायत्री शक्तिपीठ में गायत्री परिवार साधकों की तथा गायत्री परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट नवलगढ़ द्वारा एक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें गायत्री परिवार द्वारा संचालित गायत्री शक्तिपीठ में एक विशाल पुस्तकालय का 21 जुलाई 2024 रविवार को प्रातः 7 से गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रज्ञा पुस्तकालय का विधिवत वैदिक मंत्रों के साथ उद्घाटन किया जाएगा। गायत्री परिवार नवलगढ़ के संयोजक कृष्ण कुमार दायमा ने बताया कि गायत्री परिवार के संरक्षक वेदमूर्ति तपोनिष्ट पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के द्वारा लिखित 3200 पुस्तके एवं 108 वांगमय तथा कंपीटीशन के तैयारी वास्ते कई पुस्तकों के साथ एक विपुल भंडार पुस्तकालय का 21 जुलाई से प्रारंभ किया जाएगा।
ट्रस्टी चिरंजी लाल सैनी व भंवर लाल जांगिड़ ने जानकारी देते हुवे बताया कि एक बड़े हॉल को सुसज्जित करके उसमें विद्यार्थियों ,महिला, पुरुषों की बैठने के लिए एक अच्छी व्यवस्था की गई है,जिसमें विद्यार्थी हित में विद्यार्थियों को तैयारी करने के लिए निशुल्क फ्री लाइब्रेरी का संचालन किया जाएगा। जल्दी ही उसका उद्घाटन किया जाएगा । सुबह 6 बजे से सुबह 7 बजे तक गायत्री जप ध्यान किया जाएगा, उसके बाद गायत्री यज्ञ करके आहुतियां देकर सबके सद्बुद्धि सबके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की जाएगी।
इस अवसर पर गायत्री परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी चिरंजी लाल सैनी ,मुख्य ट्रस्टी बृजलाल मारोठिया, भंवर लाल जांगिड़,डॉक्टर दया शंकर जांगिड़,मुरली मनोहर चौबदार भगवती प्रशाद शर्मा,तरुण मिंटर,विनोद सैनी,शंकर गुर्जर ,रंजना शर्मा, अनू शर्मा,सहित गायत्री परिवार के कई साधक उपस्थित थे।