गोठड़ा में श्याम बाबा ओर शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, ग्रामीणों ने कलश यात्रा निकालकर करवाया नगर भ्रमण
गोठड़ा में श्याम बाबा ओर शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, ग्रामीणों ने कलश यात्रा निकालकर करवाया नगर भ्रमण

खेतड़ी नगर : खेतड़ी उपखंड के गोठड़ा पंचायत की ढाणी बाढ़ की में तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। इस दौरान मंगलवार को श्याम बाबा ओर शिव परिवार की मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा की गई। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व ग्रामीणों की ओर से मूर्तियों का नगर भ्रमण करवाया गया, जहां महिलाओं की ओर से कलश यात्रा निकाली गई। ढाणी बाढ़ की में सरबती देवी द्वारा श्याम बाबा, शिव परिवार, राम दरबार एवं हनुमान जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करवाई। जिसके तहत नाराराम, चिड़िया देवी, धोलाराम रेवती देवी, मोहरसिंह की मुख्य यजमानी में पंडित राजेश, जितेंद्र शास्त्री, गोविदं शास्त्री ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना करवा करवाई। पंडित राजेश शर्मा ने कहा कि मनुष्य को अपने जीवन में धार्मिक अनुष्ठान करने चाहिए। भगवान के प्रति आस्था रखने से सदैव जीवन आनंदमय रहता है तो भगवान की भक्ति करने से अपने भक्तों पर हमेशा भगवान की कृपा रहती हैं। प्रत्येक व्यक्ति को जीव जंतुओं की सेवा करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। ओमप्रकाश सैनी ने बताया कि कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए कलश यात्रा निकाली गई, उसके पश्चात विधि वत रूप से पूजा अर्चना कर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की गई। बुधवार सुबह सवा ग्यारह बजे प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस मौके पर महेंद्रसिंह, रामसिंह, प्रहलाद, बबीता देवी, मनभरी देवी, भगवती देवी, संतोष देवी , दिनेश, नरेश, राजू, संजय, ओमप्रकाश, प्रदीप, सुनिता, बबीता, किरण, कमलेश, मंजू, मुस्कान आदि ने भाग लिया।