सरदार शहर में 5 जुआरी गिरफ्तार, 10 हजार रुपए बरामद:पुलिस ने कस्बे के शिव शक्ति ट्यूबवेल के पास से पकड़ा, मामला दर्ज
सरदार शहर में 5 जुआरी गिरफ्तार, 10 हजार रुपए बरामद:पुलिस ने कस्बे के शिव शक्ति ट्यूबवेल के पास से पकड़ा, मामला दर्ज

सरदारशहर : सरदारशहर पुलिस ने अवैध जुआ-सट्टा खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 10,060 रुपए नकद जब्त किए हैं। ये कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। पुलिस ने कस्बे में शिव शक्ति ट्यूबवेल के पास दबिश दी, जहां से जुआ-सट्टा खेलते हुए इन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस ने 5 लोगों को पकड़ा
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में वार्ड 26 सेवगो का बास निवासी विष्णु सोनी, वार्ड 11 लाल टूटी बाड़ी बास निवासी राकेश सोनी, गौशाला बास वार्ड 46 निवासी सत्यनारायण सोनी, वार्ड 11 लाल टूटी बाड़ी बास निवासी मुकेश कुमार सोनी और अर्जुन क्लब सेवगो का बास वार्ड 26 निवासी नितेश कुमार सोनी शामिल हैं।
पुलिस ने मौके से 10,060 रुपए की अवैध जुआ राशि बरामद की है। उनके खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 आरपीजीओ और संगठित अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इन धाराओं में अधिकतम सात वर्ष की सजा का प्रावधान है।
जिला पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने बताय- अगर कोई व्यक्ति संगठित होकर अपराध करता है, तो नए कानूनों के तहत उस पर संगठित अपराध की धाराओं में मुकदमा चलाया जाएगा।
एसपी यादव ने बताया- बढ़ते अपराध की रोकथाम और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई। थाना अधिकारी मदनलाल बिश्नोई (पुलिस निरीक्षक) के नेतृत्व में टीम, जिसमें ओम प्रकाश, शेर सिंह, हंसराज और श्रवण कुमार शामिल थे। ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।