[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, ग्रामीण-शहरी सेवा शिविरों के नियमित निरीक्षण के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, ग्रामीण-शहरी सेवा शिविरों के नियमित निरीक्षण के निर्देश

जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक, ग्रामीण-शहरी सेवा शिविरों के नियमित निरीक्षण के निर्देश

झुंझुनूं : जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं चल रहे अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीण सेवा शिविर व शहरी सेवा शिविरों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से आमजन को अधिकतम लाभ पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

डॉ. गर्ग ने खाद्य सुरक्षा योजना के गिव अप अभियान की प्रगति पर भी चर्चा की और आवश्यक प्रगति के निर्देश दिए। उन्होंने भूमिहीन श्रमिकों व मजदूरों को कृषि यंत्रों पर मिलने वाले अनुदान की स्थिति की जानकारी ली तथा पात्र लाभार्थियों को शीघ्र लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

बैठक में जिले में डीएपी की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही जर्जर भवनों को गिराने की प्रगति पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों की योजनाओं की नियमित समीक्षा कर कार्यों में पारदर्शिता व गति सुनिश्चित करें ताकि आमजन को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में एडीएम अजय कुमार आर्य, एएसपी हेमंत कुमार‌ समेत जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles