खेतड़ी : खेतड़ी जयपुर स्टेट हाईवे 13 की क्षतिग्रस्त हालत की समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को एसडीएम को ज्ञापन दिया है। इस दौरान उन्होंने सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने तक क्षतिग्रस्त सड़क पर पानी का छिड़काव करवाने की मांग की है।
एसडीएम जय सिंह चौधरी को दिए ज्ञापन में बताया कि खेतड़ी से जयपुर जाने वाले स्टेट हाईवे 13 जगह-जगह क्षतिग्रस्त होने से सड़क में एक-एक फीट के गहरे गड्ढे बने हुए हैं। सड़क की समस्या को लेकर पूर्व में कई बार सरकार के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन सड़क की मरम्मत कराने की बजाय केवल आश्वासन देखकर ग्रामीणों को टरकाया जा रहा है।
दस दिन पूर्व भी सैकड़ों युवाओं ने उपखंड कार्यालय में उपस्थित होकर एसडीएम से ज्ञापन देकर सड़क की मरम्मत कराने की मांग की थी और सड़क की मरम्मत नहीं होने पर पांच दिन बाद धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी। पपूरना से करमाड़ी तक सड़क पूर्ण रूप से खत्म हो चुकी है। वाहनों के आवागमन के कारण पूरे दिन भर धूल गुब्बारे उड़ते रहते हैं, जिसके चलते आसपास के ग्रामीण व व्यापारी वर्ग दिन भर उड़ने वाली मिट्टी से काफी परेशान है। वाहनों के आवागमन से उड़ने वाले धूल के गुबार से ग्रामीणों व व्यापारी सांस व दमा की बीमारियों से भी पीड़ित हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन के दौरान एसडीएम ने जल्द निर्माण शुरू करने व निर्माण शुरू नहीं होने तक पानी के टैंकर डलवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई टैंकर मौके पर नहीं पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने तक पानी का छिड़काव करवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो ग्रामीणों की ओर से दोबारा से आंदोलन कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष निरंजनलाल सैनी, शुभम महरानियां, मैक्स सैनी, विष्णु कुमार नायक, संजय कुमार सैनी,करण सैनी, बजरंग सिंह, राकेश, विनोद सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।