[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

199 वें दिन भी धरना जारी : बच्चे पढ नहीं पा रहे, कृषि पुस्तैनी रोजगार खत्म, सड़कों पर उतरेंने को उतारू 


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

199 वें दिन भी धरना जारी : बच्चे पढ नहीं पा रहे, कृषि पुस्तैनी रोजगार खत्म, सड़कों पर उतरेंने को उतारू 

199 वें दिन भी धरना जारी : बच्चे पढ नहीं पा रहे, कृषि पुस्तैनी रोजगार खत्म, सड़कों पर उतरेंने को उतारू 

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैण्ड लालचौक पर नहर की मांग किसानों का धरना किसान सभा के बैनर तले किसान कामरेड ताराचंद तानाण की अध्यक्षता में आज 199 वें दिन भी जारी रहा । धरने पर अपनी स्वयं रुचि लेकर विद्यार्थी लड़के, लड़कियां भी पहुंच रहे हैं ।इसी कड़ी में आज नजदीकी कलगांव गांव से धरने में शामिल होने पहुंची बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा पलक तानाण ने नहर के लिए अपना हक जताने एवं स्वयं की पढ़ाई में आ रही बाधा का रुबरु बखान किया और सुनकर एक बारगी रोंगटे खड़े हो गऐ । सच्चाई हृदय से निकल कर जब जुबान पर आती है तो इस समय हो रहे हालात शेखावाटी के लिए सरकार की ओर से हो रही अनदेखी बालिका ने जब आप बीती बताई तो सुनने वालों से वाह बेटी – वाह बेटी की आवाजें आने लगी।आगे पढ़ने की ललक, अभाव में गुजर रही जीवनयापन की समस्या हर किसी के सामने है परन्तु आगे होकर बोलते वही हैं जिनके हौसले बुलंद हों। बालिका ने बताया कि हमे सरकार नहर दे और नहीं दिया तो अगले सालों तक तो प्यासी जनता का सामना मौतों से भी हो तो अतिशयोक्ति नहीं होगी ।हम सड़क पर होंगे। मेरे सभी जानकार, दोस्त, पुरे संगठन सभी आन्दोलन में शामिल होने के लिए आतुर हैं।

नहर हमारा हक है जब ये कटा तो हम किसी भी प्रकार की कीमत चुकाऐंगे इस वीरधरा मातृभूमि शेखावाटी को बचाने के लिए । पुछने पर कहा हम शेखावाटी के सपूत डरते नहीं हैं कि कहीं सरकार सोचती हो कि पिछे हट जाएंगे नहीं ये हमारे जीवन से जुड़ा सीधा सीधा मुद्दा है इसलिए शहादत भी हुई तो कोई गम नहीं है । पूर्णतया विश्वास में लबरेज बालिका पलक ने पुरे क्षेत्र के बच्चों, बड़े, बूढ़ों को एकमत होकर नहर आन्दोलन में शामिल होने का आह्वान किया और नहर की लड़ाई अब आखिर सड़कों पर उतरे बिना काम नहीं चलने वाला है ये संकेत भी किया है। अतः ऐ शेखावाटी के वीरो उठो और अपने जमीर को टटोल कर नहर आन्दोलन में पहुंच कर आगे बढ़ेंगे तो नहर आऐगी ।

धरने पर आज किसान सभा के तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, नहर आन्दोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, महिला विंग कमांडर सुनिता, रणधीर सिंह ओला, सुनिता बेनिवाल, ताराचंद तानाण, मधु पुहानियां, नौजवान सभा के जयन्त चौधरी, सौरभ सैनी, सत्तुभाई, राजेंद्र फोगाट, करण कटारिया, महेंद्र यादव, जवाहरलाल यादव, बृजेश, ज्यानी देवी, यादव, आयुष, महेंद्र, अजय योगी, सरती देवी, राहुल, बलकेश शर्मा, राजेश चाहर, हेमन्त, राजवीर, अनिल, खोखेन्द्र सिंह, महेंद्र झाझडिया आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles