शिक्षा अधिकारियों ने किया बिसाऊ तहसील के विद्यालयों का निरीक्षण
जटिया बालिका स्कूल में पोक्सो एक्ट की दी जानकारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
बिसाऊ : विभागीय निर्देशानुसार कमलेश तेतरवाल एपीसी व रामचन्द्र यादव पीओ समसा झुंझुनूं ने गुरुवार को बिसाऊ तहसील के राजकीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राउमावि चंदवा, राउमावि कोदेसर,राप्रावि खटिकान बिसाऊ व गिगी देवी जटिया राबाउमावि बिसाऊ का अवलोकन करते हुए आवश्यक सम्बलन प्रदान किया। इस दौरान संस्थाप्रधानों व स्टाफ सदस्यों को नामांकन वृद्धि, वृक्षारोपण, शैक्षिक गुणवत्ता व भौतिक विकास के लिए सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना से कार्य करने के निर्देश दिए।
चंदवा में कार्यवाहक प्रधानाचार्य रमेश पूनिया से भामाशाह गढ़वाल परिवार द्वारा बनवाये जाने वाले प्रस्तावित नए विद्यालय भवन से सम्बंधित प्रगति की जानकारी ली तथा इसे शीघ्र शुरू करवाने के लिए भामाशाह से लगातार संपर्क में रहने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार विद्यालयों में आईसीटी लेब व पुस्तकालयों के बेहतर उपयोग के लिए योजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए। तेतरवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर के नवाचारों के अंतर्गत श्रेष्ठ कार्य करने वाले संस्थाप्रधानों व अध्यापकों को जिला व ब्लॉक स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा।
गीगी देवी जटिया बालिका विद्यालय में कम्प्यूटर लेब में प्रोजेक्टर के माध्यम से पोक्सो एक्ट के बारे में वीडियो फ़िल्म दिखाई गई व बालिकाओं को आवश्यक जानकारी दी गयी। तेतरवाल ने बालिकाओं को गुड टच, बेड टच व पोक्सो एक्ट के प्रावधानों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य सुमन दुलार, आईसीटी लेब प्रभारी सरिता बोयल, मधुबाला बेनीवाल, सुनीता नेहरा, प्रियंका पंवार, शारदा कुलहरि, सजना कुलहरि, महेश धायल, सुरेंद्र जांगिड़ आदि उपस्थित रहे।