[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जनसुनवाई में अतिरिक्त कलक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनी, अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्य

जनसुनवाई में अतिरिक्त कलक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनी, अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए

जनसुनवाई में अतिरिक्त कलक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनी, अधिकारियों को जल्द समाधान करने के निर्देश दिए

नीमकाथाना : जिला कलक्टर शरद मेहरा के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार ने गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में जन समस्याएं सुनी और निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे फरियादियों की अधिकतर शिकायतें पानी, बिजली, अतिक्रमण, सड़क, घरेलू कनेक्शन, रास्ता प्रकरण, पेंशन, चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटवाने, पानी की टंकी निर्माण, खाद्य सुरक्षा में नाम जुड़वाने, अवैध खनन, हैवी ब्लास्टिंग, पुलिस विभाग संबंधी, राजस्व संबंधी आदि से संबंधित थीं।

अतिरिक्त कलक्टर के समक्ष जिला स्तरीय जनसुनवाई में कुल 143 प्रकरण आये, जिनमें से कुछ का मौके पर ही समाधान कर दिया गया। शेष प्रकरणों पर परिवादियों और अधिकारियों से चर्चा कर उनके जल्द समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुराने प्रकरणों के जल्द निस्तारण के लिए भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में इन शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश

  • जाखड कॉलोनी में पानी आपूर्ति की समस्या पर संबंधित जेईएन को मौके पर जाकर समाधान करें।
  • बिजली कनेक्शन के दो एस्टीमेट बनाने पर संबंधित कार्मिक के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
  • एमजीजीएस स्कूल सिरोही में अध्यापकों के रिक्त पदों पर शिक्षक लगाने के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा जाए।
  • सिरोही से पचलंगी के बीच सड़क का बजट प्राप्त होते हीनिर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए।
  • नगर परिषद आयुक्त नीमकाथाना को रोडवेज बस स्टैंड के रास्ते पर भरने वाले पानी की समस्या का हल करने के निर्देश भी दिए गए।
  • जिला परिषद एसीओ गलत पट्टे जारी होने की शिकायत की जांच करेंगे।
  • नगर परिषद कमिश्नर वार्ड नंबर 30 में पानी भराव की समस्या का जल्द हल करेंगे।

श्रीमाधोपुर में अतिक्रमण की शिकायतों पर जिला प्रशासन सख्त
जन सुनवाई के दौरान श्रीमाधोपुर उपखंड क्षेत्र से कई ग्रामीणों में अतिक्रमण की शिकायतें की। इन पर अतिरिक्त कलक्टर ने अधिकारियों को सभी प्रकरणों का बिना देरी किए संज्ञान लेकर नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने श्रीमाधोपुर एसडीएम को निर्देश दिए कि वह देवराला में शमशान भूमि, थोई बस स्टैंड, ग्राम पंचायत कल्याणपुरा और हासपुर में रास्ते से अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही, एसडीएम श्रीमाधोपुर ग्रामीणों की मांग पर श्रीमाधोपुर तहसीलदार द्वारा यदि 7 दिन में पत्थर गढी नहीं की जाती हैं, तो देरी के लिए जिम्मेदार कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही प्रेषित करें। चला की ढाणी में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को भी 7 दिन में हटवाने के निर्देश दिए गए।

अवैध खनन स्टॉक की शिकायत पर मौके पर जाकर जांच करने के आदेश दिए
अतिरिक्त कलक्टर कुमार ने गौरीर गांव में सरकारी स्कूल के भवन पर कब्जे की शिकायत को गम्भीरता से लिया और जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि उसे तुरंत कब्जा मुक्त करवाया जाए। छापोली में नीमकाजोड़ा में हो रहे अवैध खनन को मौके पर जाकर रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने नामांतरण खुलवाने के लिए वर्ष 2017 से चक्कर लगा रही थी एक महिला की शिकायत का समाधान करने के लिए तहसीलदार पाटन को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।

सरकारी अस्पताल में बाहर की दवा लिखने की शिकायत
जन सुनवाई में बबाई में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के बारे में शिकायत प्राप्त हुई कि वहां स्टाफ बदतमीजी करता है तथा डॉक्टर बाहर की दवा लिखते हैं। इस पर अतिरिक्त कलेक्टर ने जिला सीएमएचओ डॉ. विनय गहलोत को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने बबाई के आंगनबाड़ी केंद्र पर दो माह से पोषाहार नहीं मिलने की शिकायत पर जांच करने के निर्देश दिए।

जन सुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि इस जनसुनवाई में प्राप्त सभी शिकायतों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज किया जाए और समाधान होने पर उसे अपडेट किया जाए।

आयोजन में नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीना, जिला परिषद् के एसीओ मुरारी लाल शर्मा, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता शीश राम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जेपी यादव, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरा राम, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक संजय कुमार चेतानी एवं समस्त उपखण्ड अधिकारी वीसी के माध्यम से जुडे रहें।

Related Articles