जयपुर : जयपुर के विद्याधर नगर थाने में आज लोगों ने एक RAS के खिलाफ शिकायत दी। यहां बालाजी टावर सेक्टर 5 में रहने वाले लोगों ने रिपोर्ट में बताया कि एडीएम टावर में किराए पर रहते हैं। पिछले 4 माह से यहां पर रहने वाले लोगों को परेशान करते हैं। लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं, दो दूसरे व्यक्ति को बाहर कर देते हैं।
रिपोर्ट में बताया- बुधवार को एडीएम ने बिल्डिंग में बिजली का काम करने वाले के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसकी शिकायत सोसाइटी के अध्यक्ष को की गई। इस पर सभी एकत्रित हुए। एडीएम से बात की गई, लेकिन इस दौरान उन्हे धमकाना शुरू कर दिया। सोसाइटी के सभी लोगों ने पोर्च पर बैठकर इसका विरोध किया।
लोगों को गोली मारने की धमकी देते हैं
सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष आनंद शेखावत ने बताया- एडीएम नरेन्द्र थोरी मौजूदा समय में डिप्टी सेक्रेटरी हायर एजुकेशन के पद पर तैनात हैं। वह आए दिन सोसाइटी में रहने वालों के साथ अभद्रता करते हैं। गंदी-गंदी गालियां देते हैं। यहां पर रहने वाले लोगों को पुलिस और माउजर से गोली मारने की धमकी देते हैं। आज सोसाइटी के लोगों ने विद्याधर नगर थाने में नरेन्द्र थोरी के खिलाफ लिखित शिकायत दी है।
विद्याधर नगर थाना सीआई राकेश ने बताया- सोसाइटी में विवाद होने की जानकारी मिली थी। पुलिस टीम को भी मौके पर भेजा था। सोसाइटी के लोगों ने लिखित में शिकायत दी हैं जिस की जांच की जाएगी।