ताजियों में जुलूस में युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए:शहर में दोपहर दो बजे शुरू हुआ जुलूस 4 घंटे में 4 किलोमीटर क्षेत्र
ताजियों में जुलूस में युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए:शहर में दोपहर दो बजे शुरू हुआ जुलूस 4 घंटे में 4 किलोमीटर क्षेत्र

बांसवाडा : शहर में दोपहर दो बजे शुरू हुआ मोहर्रम का जुलूस 4 घंटों के दौरान 4 किलोमीटर क्षेत्र से होकर गुजरा। मोहर्रम के अवसर पर मुस्लिम समाजजनों ने बुधवार को दोपहर बाद 2.30 बजे पृथ्वीगंज, गौरख इमली और कंधारवाड़ी से ताजियों का जुलूस निकाला।पृथ्वीगंज-गौरखइली क्षेत्र से निकाले गए ताजियों का जुलूस ढोल ताशों के साथ जोशो खरोश से निकाला गया। जिसमें जुलूस के आगे समाजजन जुल्फिकार लिए चल रहे थे। वहीं जुलसू में पांच मुकामी और पांच मन्नती ताजिए थे। परंपरागत मार्गों से निकले गए ताजियों के जुलूस में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। अंजुमन इस्लामिया बांसवाड़ा के सदर शोएब खान विक्की की सदारत में निकाला ताजियों का जुलूस पृथ्वीगंज व गोरख ईमली के क्षेत्र से होली चौक, कालिका माता, महालक्ष्मी चौक, आजाद चौक, पीपली चौक, गांधीमूर्ति, पुराना बस स्टैंड, कस्टम चौराहा से वापस पृथ्वीगंज होते हुए राजतालाब पहुंचा। वहीं कंधारवाड़ी क्षेत्र के मोहर्रम कंधारवाड़ी, सब्जी मंडी होते हुए पाला मस्जिद पहुंचे। वहां से कंधारवाड़ी और पाला मस्जिद के ताजिये आजाद चौक पहुंचे। मकरानीवाड़ा के ताजिये लखारवाड़ा होते हुए आजाद चौक पहुंचे। इसके बाद तीनों पंचों कंधारवाड़ी, पाला मस्जिद व मकरानीवाड़ा के मोहर्रम महालक्ष्मी चौक, भोजापालिया रोड, पीपली चौक, डेगली माता, कंधारवाड़ी, किशनपोल गेट, नया बस स्टैंड होते हुए डायलाब कर्बला पहुंचे। जहां ताजियों को ठंडा किया गया।
इस दौरान जुलूस की सदारत अब्दुल मुजीब चौहान और एडवोकेट इशरतउल्ला खान पठान ने की। इस दौरान शेख रियाजुद्दीन, तुफैल एहमद सिंधी, अब्दुल समद, शफीक मोहम्मद पहलवान, नईम शेख, नगर परिषद के पूर्व उपसभापति अमजद हुसैन, जफर आदि मौजूद रहे। शहर में ताजियों का जुलूस अखाड़ों के साथ निकाला गया। जिसमें शामिल अखाड़ों के पहलवानों की ओर से भन्नाटी, लाठी और मुग्दल घुमाने से लेकर शरीर के ऊपर बाइक चढ़ाने, आग उगलने, ट्यूब लाइटें फोड़ने, गोलाकार रिंग पर तेज गति से बाइक चलाने जैसे कई करतबों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान सिंधीवाड़ा जुल्फिकार, नूरे इस्लामिया (एनपीएस) अखाड़ा गोरख ईमली, सुल्तान ए हिंद अखाड़ा, अल बादशाह पृथ्वीगंज, सुल्ताने कर्बला अखाड़ा राजतालाब के पहलवान मौजूद रहे। जुलूस में पृथ्वीगंज, गोरखईमली, पाला मस्जिद, मकरानीवाड़ा, कन्धारवाड़ी के पांच मुकामी ताजिए और मन्नती ताजिए सम्मिलित रहे।