[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देवगढ में ताजिए निकालने के दौरान विवाद:बैनर को लेकर उपजा विवाद, प्रशासन के समझाने के बाद ताजिए निकले


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़देशराजसमंदराजस्थान

देवगढ में ताजिए निकालने के दौरान विवाद:बैनर को लेकर उपजा विवाद, प्रशासन के समझाने के बाद ताजिए निकले

देवगढ में ताजिए निकालने के दौरान विवाद:बैनर को लेकर उपजा विवाद, प्रशासन के समझाने के बाद ताजिए निकले

राजसमंद : राजसमंद के देवगढ़ कस्बे में आज मोहर्रम के अवसर पर ताजिए के जुलूस के दौरान बैनर को लेकर विवाद हो गया। बाद में प्रशासन ने बैनर को यथास्थिति कर दोनों पक्षों को समझाया। जिसके बाद ताजिए का जुलूस आगे बढ़ा।

कस्बे में हर वर्ष की तरह सूरज दरवाजा से मारु दरवाजा के बीच की सभी दुकानें बंद रहीं। दोपहर बाद ताजिए निकालने के निर्धारित समय पर जब ताजिए आगे नहीं बढ़े तो मालूम पड़ा कि सूरज दरवाजा पुलिस चौकी के पास राजावत जी सीताराम जी के मंदिर के बाहर लगे बैनर को हटाने की मांग की जा रही है। जिसके बाद प्रशासन द्वारा बैनर को साइड में किया गया और ताजिए का जुलूस आगे बढ़ा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात था।

हिन्दू पक्ष का कहना कि बैनर पर्याप्त ऊंचाई पर था और अनावश्यक विवाद खड़ा कर माहौल तैयार किया गया। बैनर श्री राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का था जो पहले से लगा हुआ था। छड़ी जुलूस के दौरान बैनर को मुख्य मार्ग से दूर हटाया गया जिसको लेकर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उसे पुनः डोरी खींचकर निर्धारित स्थान पर बांध दिया था। जब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोहर्रम निकालने से मना किया तो प्रशासन ने बैनर को साइड में खींच लिया।

पूरे मामले को लेकर राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि ताजिए निकालने से पहले दोनों पक्षों के बीच बैनर को लेकर सहमति बनी थी लेकिन आज किसी ने बैनर को नीचे कर दिया। जिसके बाद मौके पर मौजूद प्रशासनिक कर्मचारियों ने बैनर को पुनः यथस्थिति कर दिया और करीब 30 मिनिट की समझाइश के बाद ताजिए का जुलूस आगे बढ़ा। जुलूस के दौरान ताजिए माणक चौक में एकत्र हुए वहां से सूरज दरवाजा के लिए तीनों ताजिए एक साथ रवाना हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित थे।

Related Articles