आबादी क्षेत्र में खुले शराब ठेके को हटाने की मांग:ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, आबकारी विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप
आबादी क्षेत्र में खुले शराब ठेके को हटाने की मांग:ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, आबकारी विभाग के अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप

चूरू : चूरू के आसलखेड़ी गांव में आबादी क्षेत्र में खुले शराब के ठेके का विरोध होने लगा है। गांव के बीच में खुले शराब ठेके को बंद कराने की मांग को लेकर मंगलवार दोपहर आसलखेड़ी और रामपुरा गांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर पुष्पा सत्यानी को शराब की दुकान का आवंटन रद्द कर शराब की दुकान को गांव से बाहर भेजने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बिल्कुल बीच मंदिर के पास यह शराब का ठेका शराब माफियाओं के द्वारा आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर खुलवा दिया गया है। इसके कारण गांव के व्यक्ति परेशान हैं। शराबी लोग शराब पीकर गाली गलौच करते हैं। जिसके कारण गांव की महिलाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं स्कूली छात्राएं भी स्कूल नहीं जा पा रही हैं। उन्होंने आबकारी विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के द्वारा आदेश जारी कर यह शराब की अवैध दुकान खुलवाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पहले भी संबंधित अधिकारियों को अवगत करवाया गया था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों की भावनाओं को देखते हुए इनका आवंटन रद्द किया जाए। इस दौरान ललिता कंवर, सीमा कंवर, रेखा, पूनम, रतना, सुप्यार, नारायणी सहित कई महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे।