[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को नहीं मिली सुरक्षा:17 दिन पहले की थी रंगधारी की मांग, जान से मारने की दी थी धमकी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को नहीं मिली सुरक्षा:17 दिन पहले की थी रंगधारी की मांग, जान से मारने की दी थी धमकी

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को नहीं मिली सुरक्षा:17 दिन पहले की थी रंगधारी की मांग, जान से मारने की दी थी धमकी

चूरू : चूरू के ट्रांसपोर्ट व्यवसायी रणवीर कस्वां को धमकी मिलने के 17 दिन बाद भी पुलिस की ओर से कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई है। मंगलवार को निजी बस यूनियन के पदाधिकारियों ने एसपी जय यादव से मुलाकात की और रणवीर कस्वां को जल्द से जल्द सुरक्षा मुहैया करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। हार्डकोर अपराधी वीरेन्द्र सिंह चारण ने रंगधारी की मांग को लेकर रणवीर कस्वां और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी।

ज्ञापन में शीशराम बेनीवाल ने बताया कि 29 जून 2024 को ट्रांसपोर्ट व्यवसायी और चूरू बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष रणवीर कस्वां को विदेशी आईडी से धमकी भरा फोन आया। उसके बाद भी फोन पर बार-बार धमकियां दी गई। इस मामले में कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया। प्रशासन की ओर से एक गार्ड उपलब्ध करवाया गया, लेकिन गार्ड के रणवीर कस्वां के साथ चले जाने के बाद घर पर माता-पिता और बच्चों पर खतरा मंडराता रहता है। प्रशासन की ओर से इस मामले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।

बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन को लेनी चाहिए और परिवार के लिए भी सुरक्षा गार्ड लगाए जाने चाहिए। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर कोई अनहोनी होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। यदि अभी भी प्रशासन ने सुनवाई नहीं की तो निजी बस यूनियन के बैनर तले बस ऑपरेटर धरना देंगे। इस मौके पर सुभाष कस्वां, गंगाराम चाहर, दिलीप स्वामी, संदीप, शकील अहमद, मनोज सहारण, प्रेम स्वामी मौजूद रहे।

Related Articles