झुंझुनूं : जिला मुख्यालय के गुढ़ा रोड स्थित इस्माइल खां खोखर कब्रिस्तान महिला पुलिस थाने के पास वार्ड नं -20 गुढ़ा रोड़ पर तकरीबन 200 पेड़ -पौधे लगाकर समाज को पर्यावरण संरक्षण करने का बड़ा संदेश दिया। इस मौके पर उनके साथ समाज के प्रतिष्ठित व्यक्ति भी रहे। शहाजी जुम्मे खांँ गहलोत हर वर्ष बरसात के दिनों में भी काफी उत्साह के साथ वृक्षारोपण का कार्य करवाते हैं। हाजी जुम्में खा का मानना है कि अंधाधुंध कटते पेड़ों के कारण विषैली होती वायु व बढ़ते पर्यावरण-प्रदूषण से इस मानवता को बचाना है तो इस प्रकार के वृक्षारोपण कार्य व इनके संरक्षण के लिए सभी को एकजुट हो संकल्प लेने होंगे।