[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाई बहन संग अपने घर पहुंचे प्रभु जगन्नाथ : नौ दिवसीय भगवान जगन्नाथ पूजा का भंडारे के साथ हुआ समापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

भाई बहन संग अपने घर पहुंचे प्रभु जगन्नाथ : नौ दिवसीय भगवान जगन्नाथ पूजा का भंडारे के साथ हुआ समापन

भाई बहन संग अपने घर पहुंचे प्रभु जगन्नाथ : नौ दिवसीय भगवान जगन्नाथ पूजा का भंडारे के साथ हुआ समापन

खेतड़ीनगर : केसीसी के सनातन धर्म मंदिर में श्री जगन्नाथ समिति के तत्वाधान में चल रही नौ दिवसीय भगवान श्री जगन्नाथ पुजा का समापन सोमवार देर रात को दाल, भात व खीर के भंडारे के साथ हुआ। बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। केसीसी महाप्रबंधक पीडी बोहरा, लीला बोहरा, श्री कुमार, एके मलिक, विनय साहु, अभिषेक पारीक की मुख्य यजमानी में पंड़ित सुमन तिवाड़ी व विमल शर्मा ने विधिवत रूप से हवन करवा कर पूजा अर्चना के पश्चात भगवान को प्रसाद का भोग लगाया गया। देर रात क्रितन के बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और मां सुभद्रा को यथा स्थान पर विर्सजित कर पूजा का समापन की गई। विनायक साहू ने बताया कि पौराणिक परंपरा है कि जेष्ठ मास की पूर्णिमा को गर्मी से मुक्ति पाने के लिए भगवान 108 घड़े का स्नान कर लेते हैं। इसके कारण, भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा ज्वर से पीडि़त हो जाते हैं। भगवान के स्वस्थ होने के बाद वापस मौसी के घर से रथ में बैठ कर अपने घर जाते है।

इस मौके पर अमित चक्रा, आशीष, बलजीत, प्रेम सिंह, मुकेश मीणा, रमेश, प्रत्यक्ष, रामसिंह, राधाकिशन, राजा आशिष, डी महापात्रा, एनसी मोहन्तो, पीएल दास, एस दास, सुरेंद्र रथ, सौरभ श्रीनायक, बी पांडा, नरेंद्र पुरुसेट, जयंत सोनी, संतोष गुई, स्वंतत्र, रंजन प्रधान, अमित, भोला राम, चीफमैनेजर नारायण, विकास शर्मा, मालीनी मोहन्ता, तनुजा महापात्रा, विजयलक्षमी सहित कई श्रद्धांलूओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles