उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ आज आएंगी किठाना
उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ आज आएंगी किठाना

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ सोमवार को अपने ससुराल किठाना आएगीं। वे यहां पर निजी कार्यक्रमों के अलावा एक विश्राम हॉल के भूमि पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेगीं।
ये विश्राम हॉल उपराष्ट्रपति धनखड़ के भाई आरटीडीसी के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट रणदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सरोज धनखड़ की ओर से जोड़ियां में बालाजी मंदिर में बनवाया है। धनखड़ यहां से किठाना स्थित घर पर भी जाएंगी और वहां कुछ घंटे ठहर कर क्षेत्र के लोगों से मुलाकात भी करेंगी।
भूमि पूजन कार्यक्रम दोपहर सवा 12 बजे जोड़ियां के बालाजी मंदिर परिसर में होगा। जिसमें उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ.सुदेश सहित धनखड़ परिवार के सदस्य मौजूद रहेंगे। हॉल निर्माण से यहां आने वाले श्रद्धालुओं और इधर से जाने वाले राहगीरों को काफी राहत मिलेगी और यहां रुककर यात्री विश्राम कर सकेंगे।