[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पहली बार इस्लामपुर में तिरंगे रंग का अलम सद्दा रहा आकर्षण का केंद्र : ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ निकला अलम का जुलूस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
इस्लामपुरझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पहली बार इस्लामपुर में तिरंगे रंग का अलम सद्दा रहा आकर्षण का केंद्र : ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ निकला अलम का जुलूस

पहली बार इस्लामपुर में तिरंगे रंग का अलम सद्दा रहा आकर्षण का केंद्र : ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ निकला अलम का जुलूस

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

इस्लामपुर : अलम सद्दा का जुलूस रविवार को पूरी अकीदत के साथ निकाला गया। जुलूस जोहर की नमाज के बाद मोहर्रम वाले चौक से शुरू हुआ जो मदीना बाजार, संगम बाजार से होता हुआ देर शाम को सिल्ला वाला चौक में पहुंचा। चौक में अकीदतमंदों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने अपने-अपने घरों में विभिन्न पकवान बनाकर नियाज लगवाई और तबर्रुक तकसीम किया। जुलूस देर शाम को वापस इसी रास्ते से होता हुआ मोहर्रम वाले चौक में जाकर संपन्न हुआ। जुलूस के दौरान तिरंगे रंग का अलम लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। तिरंगे रंग का अलम सद्दा अनायास ही आमजन का ध्यान अपनी और आकर्षित करता रहा। तिरंगे अलम को लेकर लोग दिनभर चर्चा करते नजर आए। जुलूस के दौरान अकीदतमंदों ने जगह-जगह सबील की स्टालें लगाकर आमजन को ठंडा शरबत पिलाया। मोहर्रम पर रोजा रखने का विशेष महत्व है जिसको लेकर मुस्लिम भाई मंगलवार और बुधवार को दो दिन रोजा भी रखेंगे।

पहली बार इस्लामपुर में तिरंगे रंग का अलम रहा आकर्षण का केंद्र

Related Articles