शांति समिति बैठक में की आपसी प्रेम और भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील
शांति समिति बैठक में की आपसी प्रेम और भाईचारे से त्योहार मनाने की अपील

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : मुख्य बाजार स्थित अतिथि भवन में रविवार को डिप्टी हरिसिंह धायल की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डिप्टी व बगड़ एसएचओ हेमराज मीणा ने दोनों समुदाय के लोगों से मोहर्रम प्रेम व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने हमेशा की तरह शांति की परम्परा को बनाए रखने की बात कही और ग्रामीणों से कहा कि वे हरसंभव प्रशासन का सहयोग करें। बैठक में आए सभी ग्रामीणों ने प्रशासन का हर संभव सहयोग करने के लिए आश्वस्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे क्षेत्र में लम्बे समय से सांप्रदायिक सौहार्द चला आ रहा है जिसको हम सभी ग्रामीण अनवरत जारी रखेंगे ओर इस पर किसी भी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी। बगड़ एसएचओ ने कहा कि आपको कोई भी असामाजिक तत्व नजर आए तो हमें तुरंत सूचित करें।
उन्होंने रविवार को ताजियों के निर्धारित रूट का विजिट किया ओर व्यवस्थाओं को देखा। बैठक में नायब तहसीलदार, सरपंच आमीन मनियार, कांस्टेबल सुनील, शेर मो., बशीर मनियार, अजीज अहमद, महेश सैनी, अब्दुर्रहमान, अजय खेतान, रहमान भाटी, दीनदयाल गर्वा, प्रमोद गर्वा व नवाब इलाही सहित दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजूद थे।