निकिता मोदी C.A बनी व मिताली मोदी ने भी C.A. इंटर्नशिप में सफलता प्राप्त की
निकिता मोदी C.A बनी व मिताली मोदी ने भी C.A. इंटर्नशिप में सफलता प्राप्त की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : स्व. सत्यनारायण मोदी की पौत्री निकिता मोदी पुत्री मुरारीलाल मोदी निवासी गौशाला के पास चिड़ावा ने बोथ ग्रुप क्लियर कर C.A. बनी व बहिन मिताली मोदी ने भी C.A. इंटर्नशिप में सफलता प्राप्त की. दोनों बहनो ने C.A. Exam उत्तीर्ण करने का श्रेय दादी परमेश्वरी देवी व माता मोनू देवी एवं परिजनों को दिया।