[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कलश यात्रा में उमड़ी महिलाएं : पौख में पंचकुंडीय महायज्ञ एवं मूर्ति स्थापना के साथ निकली कलश यात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कलश यात्रा में उमड़ी महिलाएं : पौख में पंचकुंडीय महायज्ञ एवं मूर्ति स्थापना के साथ निकली कलश यात्रा

कलश यात्रा में उमड़ी महिलाएं : पौख में पंचकुंडीय महायज्ञ एवं मूर्ति स्थापना के साथ निकली कलश यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : भरत सिंह कटारिया

ककराना : क्षेत्र के पौंख नगरपालिका में शनिवार को तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। जिसमें खेरी वाले बालाजी से सैकड़ों महिला व पुरुष डीजे के साथ नाचते गाते लगभग 2 किलोमीटर की लंबी कलश यात्रा व विश्राम दास महाराज की मूर्ति को भ्रमण कर बगीची बावड़ी पहुंची। आयोजक रविंद्र सिंह पोँख ने बताया कि पंचकुंडीय महायज्ञ एवं मूर्ति स्थापना तीन दिवसीय कार्यक्रम में रविवार को नित्यार्चन,हवन व मूर्ति का शुद्धिस्पनकर्म , सोमवार को 12:15 बजे मूर्तिस्थापना पूर्णाहुति व विशाल भंडारे प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में श्रवण गुर्जर,वीरेंद्र सिंह, सुमेर गुर्जर, राजेश गुर्जर, धोलूराम गुर्जर,राजकुमार सिंह,नवरंग, दीवान गुर्जर,राकेश सिराधना, रतन धाभाई, नागरमल गुर्जर,राकेश नायक, शीशराम गुर्जर,आत्माराम, सुरेंद्र मीणा, फूलजी सैनी, सुभाष गिराटी,बाबूलाल गुर्जर,हरचंद गुर्जर, माडूराम गुर्जर, गोकुल सोनी, कल्याण गुर्जर, प्रदीप, यादवेंद्र सिंह, किशन नायक, विक्की नायक, रामचंद्र गुर्जर,डॉ मुकेश सेन, संग्राम शेखावत, अनिल नायक, सहित काफी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे मौजूद थे

Related Articles