[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उत्तराखंड की मंगलोर विधानसभा उपचुनाव मे राजस्थान के प्रभारी सचिव काजी निजामुद्दीन जीते


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

उत्तराखंड की मंगलोर विधानसभा उपचुनाव मे राजस्थान के प्रभारी सचिव काजी निजामुद्दीन जीते

बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8:00 बजे से हरिद्वार और चमोली जिला मुख्यालय में शुरू हो गई है. मंगलौर सीट से कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन 449 वोटों से चुनाव जीत गए हैं. यहां देखें मतगणना की चुनावी अपडेट और हर जानकारी के लिए जुड़े रहिए Zeeupuk के साथ.

उत्तराखंड : मंगलौर सीट पर उपचुनाव में काफ़ी हिंसा हुई,गोली चली, कई लोग घायल हुए,पोलिंग छोड़कर सभी को लेकर कांग्रेस उम्मीदवार काजी अस्पताल लेकर गए, इलाज की व्यवस्था करवाई,पुलिस ने मुस्लिम वोटिंग नहीं होने दी,फिर भी हिम्मत ना हारने वाले काज़ी निज़ामुद्दीन आज जीत गए हैं कई लोगो ने घायल लाठी गाली खाकर लोकतंत्र बचाया,जानकारी के अनुसार मंगलोर उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश की बॉर्डर विधानसभा है,क़रीब 1.20 लाख मतदाता है यहाँ कांग्रेस और बसपा के बीच असली मुक़ाबला होता रहा है और भाजपा तीसरे नंबर पर रहती थी,यहाँ क़ाज़ी और हाजी करीम अंसारी के बीच पिछले चुनावों में कड़ी टक्कर हुई थी जिसमें 500 के क़रीब वोट से हाजी चुनाव जीत गए थे, उनका इंतक़ाल होने के चलते उपचुनाव हुए थे, कांग्रेस की ओर से क़ाज़ी मैदान में थे तो बसपा ने यहाँ से हाजी के बेटे मोंटी को उतारा था, वहीं भाजपा ने फ़रीदाबाद हरियाणा के करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया था, काजी ने बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह को हराया है,काजी निजामुद्दीन कांग्रेस के राजस्थान के प्रभारी सचिव है।

Related Articles