[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ के सुमित सैनी ने सी ए में हासिल की सफलता


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ के सुमित सैनी ने सी ए में हासिल की सफलता

नवलगढ़ के सुमित सैनी ने सी ए में हासिल की सफलता

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : कस्बे के गणेशपुरा निवासी सुभाष सैनी के पुत्र सुमित सैनी ने सीए इंटरमिडीएट में सफलता हासिल कर अपने परिवार व समाज का नाम रोशन किया है। सिकाई के राजभोग के लिए प्रसिद्ध भगवानजी हलवाई के पौत्र सुमित सैनी की सफलता पर परिवार में हर्ष का माहौल रहा। लोगों व रिश्तेदारों ने सुमित के पिता सुभाष सैनी तथा मम्मी सुमित्रा को बधाई दी। सुमित के ताऊ गिरधारी लाल सैनी, ताई पुष्पा देवी, बनवारी लाल, मानवाधिकार कमेटी जिलाध्यक्ष नरेश सैनी, ताई सुनीता देवी, भाई बाबूलाल, कपिल, अनिल कुमार, अशोक कुमार, आलोक, संजू, राहुल, बहन रजनी, मधु, रेणु, खुशबू, संध्या समेत अन्य परिवारजनों ने सुमित के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles