प्रभारी सचिव 2 दिन नीमकाथाना जिले में रहेंगे:अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की लेंगे बैठक, निरीक्षण भी करेंगे
प्रभारी सचिव 2 दिन नीमकाथाना जिले में रहेंगे:अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की लेंगे बैठक, निरीक्षण भी करेंगे

नीमकाथाना : नीमकाथाना राज्य सरकार द्वारा परिवर्तित बजट-2024-25 में की गई आमजन से जुड़ी घोषणाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाने और उनको समय रहते लागू करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को धरातल पर उतरने के निर्देश जारी किए हैं।
नीमकाथाना जिला प्रभारी सचिव इन्द्रजीत सिंह शनिवार और रविवार को नीमकाथाना में रहेंगे। प्रभारी सचिव नीमकाथाना में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक में बजट घोषणाओं के तेज गति से क्रियान्वयन लागू करने के साथ-साथ जिले में भूमि चिंहित और आवंटन को गति देने के काम पर विशेष चर्चा करेंगे।
प्रभारी सचिव की बैठक में नई बजट घोषणाओं और अन्य योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा की जाएगी। रविवार को प्रभारी मंत्री द्वारा जिले की बजट घोषणाओं के सम्बन्ध में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।