[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा : चीनी गोदाम के पास जनता क्लीनिक का शुभारंभ:विधायक जेपी चंदेलिया ने किया उद्घाटन, जमीन दानदाता का जताया आभार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
राजस्थानराज्य

चिड़ावा : चीनी गोदाम के पास जनता क्लीनिक का शुभारंभ:विधायक जेपी चंदेलिया ने किया उद्घाटन, जमीन दानदाता का जताया आभार

चीनी गोदाम के पास जनता क्लीनिक का शुभारंभ:विधायक जेपी चंदेलिया ने किया उद्घाटन, जमीन दानदाता का जताया आभार

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की चीनी गोदाम के पास श्रीदेवी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर जनता क्लिनिक का विधायक जेपी चंदेलिया ने उद्घाटन किया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व पार्षद महेश कटारिया ने की। विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी, पार्षद मोहित सैनी, सैनी समाज अध्यक्ष राजेश सैनी और नारनौल नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष भारती सैनी थे। प्रभुशरण तिवाड़ी ने मंगलाचरण किया।

इस दौरान विधायक जेपी चंदेलिया ने सहित वक्ताओं ने जनता क्लिनिक के लिए जमीन देने वाले सुरेंद्र सैनी का आभार व्यक्त किया। विधायक जेपी चंदेलिया ने भामाशाह सुरेन्द्र सैनी का अभिनंदन भी किया। जनता क्लिनिक में एक डॉक्टर रहेगा। वहीं दवा केंद्र और पीएचसी लेवल की सभी सुविधा यहां मिल सकेगी।

इस मौके पर पार्षद राजेंद्र पाल कोच, बीसीएमओ डॉ. अनिल लांबा, अशोक मालानी, प्रोफेसर के एम मोदी, प्रदीप मोदी, सुरेन्द्र बेनीवाल, पार्षद रविकांत शर्मा, राजेंद्र भांबू, झंडीप्रसाद हिम्मतरामका, अनुजा झाझडिया, पृथ्वीराज शर्मा, मनोहर जांगिड़, इंद्र सुरजगदिया, रमेश जांगिड़, बाबूलाल बसवाला, विकास जांगिड़, श्याम मावंडिया, सुशील काजडा, कैलाश सुइवाल, श्रवण सैनी, अशोक सैनी, बजरंग कांगड़ा, सुरेश खेड़ला, रामनिवास सैनी, सुभाष भांबू, बाबूलाल सैनी, मदन हलवाई, लक्ष्मीकांत सैनी, रविशंकर कांगडा, अभिषेक शर्मा, फारूक कुरैशी, संदीप, लालचंद सैनी, रघुवीर सैनी, संजय जाखोड़िया, संजय नूनिया, यूसुफ कुरैशी, बुल्लाराम मिस्त्री, प्रवीण पलड़िया, सुरेश चंदेलिया, विकास जांगिड़, मक्खन यादव, प्रभु सैनी, मूलचंद डायल, अशोक सैनी, ओमप्रकाश सैनी, विक्रम सैनी, बजरंग लाल सैनी, ओमप्रकाश खोजी, दीपक तोला, आशीष सैनी, लीलाधर, प्रमोद भार्गव सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *