जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज केंद्र झुंझुनूं द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निवाई में 800 वृक्ष फल फूल व छायादार के लगाए गए, वीर प्रीतम सिंह संस्था प्रिंसिपल ने समस्त वृक्षों को पालने की जिम्मेदारी ली है, ज्ञात रहे गत वर्ष भी 500 वरक्ष लगाए गए थे उनमें 300 वृक्ष अभी जीवित है, पाठशाला परिसर में विशाल जगह है, और चारों ओर चारदीवारी भी है, वरक्षो को पालने की जिम्मेदारी समस्त स्टाफ एवं विधार्थियों ने ली है। कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक डॉक्टर एस एन शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, रमेश चंद्र शर्मा, देवेंद्र कुमार गोड़, ओमप्रकाश ककराणीया, प्रीतम सिंह, अशोक शर्मा, मुबारक अली पहाड़ियांन, अकराज कुरैशी, शिव प्रसाद महर्षि, एवं काफी संख्या में विद्यालय स्टाफ विधार्थी ग्राम के गणमान्य जन एवं वीर वीराएं उपस्थित रहे।