जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : लोकप्रिय विधायक विक्रमसिंह जाखल के प्रयासों से सरकार ने 6 महीने में ही नवलगढ़ में ऐतिहासिक विकासकार्य स्वीकृत किये। राजस्थान सरकार ने बजट पेश करते हुए नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा। नवलगढ़ विधायक विक्रमसिंह जाखल की जनता में लोकप्रियता होने पर मुख्यमंत्री ने नवलगढ़ में दो गावो को डूंडलोद और जाखल को नगरपालिका बनाया व एक गांव देवीपुरा बणी में पुलिस थाना खोला व एक गांव में जाखल में सेटेलाइट पशु हॉस्पिटल खोला व नवलगढ़ के चारो तरफ रिंग रोड बनेगी 36 करोड़ की लागत से झाझड़ियो की ढाणी से बिरोल रोड़ तक रोड़ बनेगी, लोहार्गल धाम में बरखंडी तक जाने के लिए लगेगा रोप वे, लोहार्गल धाम की 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग का होगा विकास कार्य।
मुकुंदगढ़ में गंदे पानी की निकासी के लिए 10 करोड़ की लागत के ड्रेनेज कार्य को मंजूरी, नवलगढ़ की जनता ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व नवलगढ़ विधायक विक्रमसिंह जाखल का बहुत बहुत आभार जताया।।