सुजानगढ़ : चूरू के सुजानगढ़ कोतवाली थाने में दर्ज मारपीट के एक मामले में सोमवार को पीड़िता के चूरु एसपी के सामने पेश होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता रुक्सार बानो के चाचा मो. खलील पुत्र नबीबक्श लीलगर ने मामले को लेकर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
रिपोर्ट में बताया कि रुक्सार का निकाह 2018 में इदरीश खुड़ीवाला पुत्र रफीक खुड़ीवाला निवासी राजाजी की कोठी के साथ हुआ था। रुक्सार का पति शराबी है जो शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। बीती 27 जून को ससुराल पक्ष से फोन आया कि पैर फिसलने से रुक्सार को चोट लगी है। पीहर पक्ष के लोगों ने रुक्सार को हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उसने बताया कि उसकी सास व बड़ी सास के भड़काने पर पति इदरीश ने उसके पैर पर रॉड से हमला कर दिया। जिससे उसका पैर टूट गया।
रुक्सार ने बताया कि इदरीश अक्सर उससे जुआ खेलने और शराब पीने के लिए पैसे की डिमांड करता है नहीं देने पर उसके साथ मारपीट करता है।
खलील ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद कार्रवाई नहीं होने पर वे रुक्सार के साथ सोमवार चुरू एसपी जय यादव के सामने पेश हुए। जहां उन्होंने एसपी को बताया कि मामले में जांच अधिकारी निष्पक्ष जांच नहीं कर राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे हैं। उन्होंने जांच अधिकारी बदलने और मामले में कार्रवाई करने की मांग रखी। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस ने इदरीश को गिरफ्तार कर लिया।