जनमानस शेखावाटी संवाददाता: योगेश कुमार
सूरजगढ़ : कल्याण का बास की सरकारी स्कूल में हुआ जबरदस्त हंगामा…
जिस स्कूल में पढ़ाने जाती है उसी बच्चों के घर-घर जाकर करती है बढ़िया प्रचार कहती है आप अपने बच्चों को इस विद्यालय में क्यों भेज रहे हो कोई बढ़िया सी प्राइवेट स्कूल में भेज दो इस स्कूल में कोई आना-जानी नही है बकवास के अलावा…
शिक्षा के नाम पर बच्चों को अभद्र भाषा सिखाने और गाली-गलौज देने का ग्रामीणों ने अध्यापिका सुनीता पूनिया पर लगाए गंभीर आरोप मैडम को इस स्कूल से हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन घंटो चले हंगामे के बाद सरपंच ईश्वर पुनिया, स्वामी सेही पीओ राजेश पुनिया, सीबीओ महेश पचार और एसीबीओ सज्जन कुल्हार ने मौके पर पहुंचकर उचित कार्यवाही कर जल्दी ही हटाने का ग्रामीणों को दिया आश्वासन।
स्वामी सेही सरपंच ईश्वर सिंह पुनिया ने भी लिखित में सुनीता पुनिया और लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यपक अतुल कुमार सैनी को हटाने की मांग रखी। ग्रामीणों ने सरपंच ईश्वर पुनिया को दिया धन्यवाद। विभाग को दी चेतावनी कहा दो या तीन दिन में नही हटाया तो स्कूल के जड़ेंगे ताला और दोनों के खिलाफ देंगे धरना।