युवक के कपड़े उतारकर की मारपीट, वीडियो भी बनाया:अपहरण कर घर से उठा ले गए आरोपी, दरवाजे के आगे कार खड़ी करने पर हुई थी कहासुनी
युवक के कपड़े उतारकर की मारपीट, वीडियो भी बनाया:अपहरण कर घर से उठा ले गए आरोपी, दरवाजे के आगे कार खड़ी करने पर हुई थी कहासुनी

चूरू : चूरू जिले के रतनगढ़ थाना इलाके में घर के अंदर आंगन में सो रहे युवक का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। युवक के पर्चा बयान के आधार पर रतनगढ़ पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ अपहरण कर मारपीट करने और जातिसूचक गालियां देने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार रतनगढ़ के गांव गोरीसर निवासी भागुराम मेघवाल (37) ने पर्चा बयान में बताया कि गांव का महेश कुमार अपनी कार लेकर आया था। जिसने कार को उसके घर के दरवाजे के आगे खड़ा कर दिया। इसी दौरान महेंद्र जाट ने भी अपनी बाइक दरवाजे के आगे खड़ी कर दी और घर के सामने स्थित दुकान पर चले गए। घर के आगे कार और बाइक खड़ी करने के बारे में कहा तो इन लोगों ने जातिसूचक गालियां निकाली और वहां से चले गए। रात को भागुराम खाना खाकर घर में चारपाई पर सो गया। देर रात महेश और महेंद्र आए और उसे जबरन चारपाई से उठाकर मुंह बंद कर बाइक पर बैठाकर उसे गांव के जोहड़ के पास ले गए। जहां पर उसे नंगा कर मारपीट की और वीडियो बना लिया। घटना में आरोपियों का तीन अन्य लोगों ने भी साथ दिया। घटना के बाद आरोपी उसे गांव के बस स्टैंड पर पटक कर चले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच डीएसपी अनिल पुरोहित को सौंपी है।