सीकर : पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को शिक्षा का ज्ञान नहीं है। उन्हें सिर्फ अनर्गल बयानबाजी का पूरा ज्ञान है। डोटासरा सीकर के लक्ष्मणगढ़ में राजीविका भवन पंचायत समिति के शिलान्यास कार्यक्रम में आए थे। उन्होंने राजीविका भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम भी मौजूद थे
इंग्लिश मीडियम स्कूलों को हिंदी मीडियम में मर्ज करने को लेकर डोटासरा ने कहा- आरएसएस की मानसिकता है कि इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद हो जाए और आदर्श विद्या मंदिर पुनः चालू हो जाएं। गरीब का बच्चा इंग्लिश नहीं पढ़कर मातृभाषा पढ़े और अपने घर बैठ जाए।
हम ऐसा होने नहीं देंगे। शिक्षा मंत्री रोजाना बयान दे रहा है कि इंग्लिश मीडियम के स्कूल बर्बाद हो गए हैं, इन्हें भवन नहीं दिए लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि इंग्लिश मीडियम स्कूलों में सवा तीन लाख बच्चे पढ़ रहे हैं क्या वह सड़कों पर टैंट लगाकर पढ़ रहे हैं।
भाजपा का एजेंडा अलग है और उनकी सोच है कि गरीब का बच्चा अच्छी शिक्षा नहीं ले। हम इंग्लिश मीडियम स्कूल बंद नहीं करने देंगे और इंग्लिश मीडियम स्कूल चलाएंगे। गरीब का बच्चा इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ेगा। मैंने आज ही लक्ष्मणगढ़ में घोषणा की है कि हम यहां तीन भवन बनाएंगे और बच्चे पढ़ेंगे।
बजट पर बोलते हुए डोटासरा ने कहा- हमारा जो बजट दिया है, पिछले 5 साल में इन्होंने इस बजट को रोक रखा है। हम उसकी लड़ाई लड़ेंगे की पहले तो हमने बजट दे दिया और वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो गई और बजट घोषणा भी हो गई। उसका काम रोक रखा है।
11 करोड़ में सीकर में मिनी सचिवालय बन रहा है। ऐसे कई काम है जिनका बजट दे दिया गया है, टेंडर हो गए हैं। इसके बावजूद 8 महीने से काम रोक रखा है। मुझे नहीं लगता कि ये लोग नया बजट जारी करेंगे, क्योंकि इन्होंने पुराने बजट को ही रोक रखा है।