हाईवे पर चलते ट्रेलर का टायर फटा:बेकाबू होकर घर दीवार तोड़ पलटा; परिवार, ड्राइवर-क्लीनर बाल-बाल बचे
हाईवे पर चलते ट्रेलर का टायर फटा:बेकाबू होकर घर दीवार तोड़ पलटा; परिवार, ड्राइवर-क्लीनर बाल-बाल बचे

झुंझुनूं : झुंझुनूं जयपुर हाई-वे पर रविवार सुबह चलते ट्रेलर का टायर फट गया। जिससे ट्रेलर असंतुलित होकर रोड से नीचे उतरा और घर की दीवार और टॉयलेट-बाथरूम तोड़ते हुए पलट गया। ट्रेलर में सीमेंट भरी हुई थी। पलटी खाने से सीमेंट बिखर गई।

ट्रेलर झुंझुनूं से नवलगढ़ की ओर जा रहा था। इस दौरान ढिगाल के मोड़ पर चलते ट्रेलर का टायर फट गया। जिससे सीमेंट से भरा ट्रेलर बेकाबू होकर रोड से नीचे उतरा गया। ट्रेलर पलटी खा गया। गनीमत रही कि जनहानि नहीं हुई।

हादसे के बाद एक हजार सीमेंट के कट्टे भी घर में गिर गए। बड़ा हादसा होते होते टल गया। परिवार के लोग व ड्राइवर व क्लीनर बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रेलर क्षतिग्रस्त हो गया।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जैसे ही ट्रेलर मोड़ पर मुड़ा तो अचानक आगे का टायर फटने की धमाके से आवाज आई। उससे पहले कुछ समझ पाते, ट्रेलर बेकाबू होकर रोड से नीचे उतरा और दीवार से टकराते हुए पलटी खा गया। ड्राइवर ने बताया कि उन दोनों के किसी तरह की चोट आई है। केबिन में भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।