शिमला में नव निर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकली कलश यात्रा
शिमला में नव निर्मित शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व निकली कलश यात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : शिमला के जाटका धाम में सूरजभान यादव, रतिराम यादव, फतेह सिंह यादव, तोताराम यादव एवं स्व मनोहरलाल यादव द्वारा नवनिर्मित शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर 6 जुलाई शनिवार को प्रात हवन कर कलश यात्रा का शुभारंभ जाट का धाम से किया गया। यात्रा गांव के मुख्य रास्तों से होती हुई होली चौक तक गई। होली चौक से वापस यात्रा प्रारंभ होकर जाट का धाम पहुंची। कलश यात्रा में 151 महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा के समय नव स्थापित की जाने वाले शिव दरबार की भी यात्रा निकाली गई। शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 7 जुलाई को की जाएगी। यात्रा के समय रामभरोस, अशोक, विष्णु कृष्ण, छोटेलाल, महेंद्र, कैलाश, राजेंद्र, महेश, अमित सहित सैकड़ो महिलाएं व पुरुष मौजूद थे। 7 जुलाई रविवार को सुबह 7 बजे हवन कार्यक्रम प्राण प्रतिष्ठा, मूर्ति स्थापना व देवी प्रतिष्ठा की जाएगी। सुबह 10 बजे से प्रसिद्ध कलाकार जयवीर भाटी एंड पार्टी दिनभर भजनों की प्रस्तुति देंगे। तथा सुबह 10 बजे से ही भंडारा शुरू होगा जो दिनभर चलेगा। जिसमे शिमला सहित आसपास के ग्रामीण भी भाग लेंगे।