[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में बढ़ रही चोरी की वारदातें, ग्रामीणों का प्रदर्शन:बोले- 3 महीने में 90 से ज्यादा चोरी की वारदातें हुई, पुलिस नहीं कर पाई खुलासा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में बढ़ रही चोरी की वारदातें, ग्रामीणों का प्रदर्शन:बोले- 3 महीने में 90 से ज्यादा चोरी की वारदातें हुई, पुलिस नहीं कर पाई खुलासा

सीकर में बढ़ रही चोरी की वारदातें, ग्रामीणों का प्रदर्शन:बोले- 3 महीने में 90 से ज्यादा चोरी की वारदातें हुई, पुलिस नहीं कर पाई खुलासा

सीकर : सीकर के खंडेला इलाके में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदातों के विरोध में आज ग्रामीण सीकर के एसपी ऑफिस पहुंचे। यहां उन्होंने एसपी से मुलाकात की। ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस के बाहर जमकर नारेबाजी भी की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तो वह उग्र आंदोलन करेंगे।

स्थानीय निवासी किशोर दुल्हेपुरा ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के खंडेला, रींगस व जाजोद तीनों पुलिस थानों में करीब तीन महीनों में 90 से ज्यादा चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लेकिन इन चोरी की वारदातों का पुलिस अभी तक कोई खुलासा नहीं कर पाई और न ही कोई पता लगा पा रही। लगातार चोरी की बढ़ रही वारदातों से खंडेला विधानसभा क्षेत्र के आमजन, व्यापारी व ग्रामीण दहशत में जीवन बसर कर रहे हैं।

चोरी की वारदातों को लेकर पहले भी कई बार खंडेला, रींगस व जाजोद पुलिस थानों के थानाधिकारियों से लोग मिल चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं किया गया। पुलिस उपाधीक्षक खंडेला ने एक दो दिन में चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया था पर किसी को भी नहीं पकड़ा गया। ग्रामीणों ने जिला पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मामले का जल्द खुलासा नहीं हुआ और चोर नहीं पकड़े गए तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे और भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

Related Articles