राष्ट्र सेवा समिति ने गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा:बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की
राष्ट्र सेवा समिति ने गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा:बंगाल में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : राजेश कुमार गुप्ता
खेतड़ी : राष्ट्र सेवा समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार हो रहे है, जिसको बंद करवाया जाए। उन्होंने देश के गृह मंत्री से मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है।
महिला पदाधिकारियों की ओर से दिए ज्ञापन में बताया कि पश्चिम बंगाल में एक महिला प्रदेश की मुखिया होने के बावजूद भी सरेआम महिलाओं पर दबंगों द्वारा अत्याचार किया जा रहा है। महिलाओं के साथ होने वाली हिंसाओं को रोकने के लिए सरकार की ओर से बेहतर कदम उठाए जाने के दावे किए जा रहे है। इसके बाद भी बंगाल प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है तथा बेरहमी से मारपीट कर उनके साथ अत्याचार किया जा रहा है।
डॉ नीलन चौधरी ने बताया कि जब चुनाव आते हैं तो राजनीति पार्टी महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अनेक सपने दिखाती है। चुनाव खत्म होने के बाद उन वादों को पूरा नहीं किया जाता है। पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है। केंद्र सरकार की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे है। भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ानें वाली यह घटनाएं तालीबानी शासन की याद दिला रही है। प्रदेश की महिला मुख्यमंत्री होने के नाते ममता बनर्जी को महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर बनाकर मिसाल पेश करनी चाहिए। इस मौके पर डॉ. नीलन चौधरी, सरला सैनी, पूनम देवी, सरोज, मुकेश, ललिता, सुनीता, राजबाला, विनोद समेत अनेक महिलाएं मौजूद थी।