महावीर इंटरनेशनल स्थापना दिवस के अवसर पर महिला स्वावलंबन के अंतर्गत सिलाई केंद्र का शुभारंभ
महावीर इंटरनेशनल स्थापना दिवस के अवसर पर महिला स्वावलंबन के अंतर्गत सिलाई केंद्र का शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं शिवम बेग हाउस के संयुक्त तत्वाधान में महावीर इंटरनेशनल के गोल्डन जुबली वर्ष शुभारंभ 4 जुलाई के शुभ अवसर पर आज महिलाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ माननीय महिला अधिकारीता विभाग के डी ओ संजय महला एवं अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान के सानिध्य में किया गया, सिलाई केंद्र पर 30 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया है, जिनको तीन माह प्रशिक्षण देकर सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जो महिलाएं रोजगार करना चाहेंगे उनको वहीं पर रोज़गार भी दिया जाएगा, उपरोक्त प्रशिक्षण केंद्र से महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकेंगी, इस क्रम में कपड़े की थैली मेरी सहेली बैनर का विमोचन कर शपथ दिलाई गई कि सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद कर कपड़े व जुट के थेले का ही उपयोग करें।
कार्यक्रम में संस्था चैयरमेन डॉ राजेंद्र प्रसाद जोशी, संरक्षक डॉ एस एन शुक्ला, डॉ उम्मेद सिंह शेखावत, डॉ नरेंद्र सिंह नरूका, अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड, जॉन चैयरमेन नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गौड़, मुबारक अली पहाड़ियान, फहीम सिद्दीकी, प्रदीप शुक्ला, जयप्रकाश शर्मा, ओमप्रकाश ककराणीया, शिव शंभू, सूमेरसिंह कर्णावत, रमेश चंद्र शर्मा, शिव प्रसाद महर्षि, लाला टेलर, हरिकिशन जांगिड़, श्याम सुंदर शर्मा, अशोक शर्मा, बिहारी लाल सैनी, एवं काफी संख्या में वीर एवं वीराए व शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे।