शहरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र में सेवाएं देंगे डॉ अमित जांगिड़
शहरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र में सेवाएं देंगे डॉ अमित जांगिड़

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला मुख्यालय के रीको एरिया में बने शहरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र पर डॉक्टर अमित जांगिड़ अपनी सेवाएं देंगे। विगत कुछ महीनो से चिकित्सक का पद खाली होने से यहां के क्षेत्र वासियों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही थी जिसके चलते उन्हें बीडीके अस्पताल में आना पड़ता था। गुरूवार को डॉक्टर अमित जांगिड़ ने ज्वाइन कर अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी। गुरूवार को डीपीओ सियाराम पूनिया ने शहरी आयुष्मान आरोग्य केन्द्र रीको का विजित कर केन्द्र की सेवाओं और रिपोर्टिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉ अमित जांगिड ने विश्वास दिलाया कि पूरी कर्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर क्षेत्र के लोगों को प्राथमिक उपचार, टीकाकरण, आउट रिच कैंप की सेवाए उपलब्ध करवाएंगे। उल्लेखनीय है कि डॉक्टर अमित जांगिड़ सीएमएचओ कार्यालय में अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत राजेंद्र जांगिड़ के पुत्र है।