[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साँखूफार्ट में विशेष योगसत्र का आयोजन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साँखूफार्ट में विशेष योगसत्र का आयोजन

योग ही आरोग्यम धनम सम्पदा का आधार है - डॉ कविता सहारण

सांखू फोर्ट : स्थानीय सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की कार्यवाहक प्रभारी डॉ कविता सहारण के सानिध्य में आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर प्रभारी डॉ नवीन बेनीवाल के दिशानिर्देशानुसार विशेष योगसत्र आयुष योग प्रशिक्षक योगाचार्य नरेन्द्र भारतीय ने आहुत किया ।

योगाचार्य भारतीय ने सूक्ष्म व्यायाम, यौगिक जॉगिक, प्राणायाम भस्त्रिका, कपाळ्भाती, शीतकारी, नाड़ी शोधन के साथ-साथ विभिन्न रोगानुसार योगिक क्रियाओं की विधि, टाइमिंग, निरंतरता व समय्क्ता के लिए आष्टांग योग की वैज्ञानिकता प्रमाणिकता व सार्वभोमिकता में आधुनिक चिकित्सा पद्धति का आयुष रोग-निदान प्रणाली में दैनिक योगाभ्यास, प्रकृति परीक्षण, आहार, दिनचर्या, ऋतूचर्या के सामंजस्य स्थापित करने पर विस्तारपूर्वक विवेचना की।

इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर रुक्मणी घोटड़, संजय कुमार सोलड़ा, जीएनएम् सुमन डूडी, नमिता, एएनएम निर्मला, प्रमिला, उर्मिला, होम्योपैथिक कम्पाउडर चंद्रकला, ऑपरेटर धर्मवीर, विजय, सुभाष डूडी, सुरेश वाल्मीकि, भूरी देवी, महावीर आदि चिकित्साकर्मियों के अलावा ग्रामीणजन महावीर जांगिड़, 108 एम्बुलेंस संचालक अजय सिहाग, मनोजकुमार आदि ने योगाभ्यास कर पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्ति के लिए ईको ब्रिक निर्माण से निस्तारण व स्वच्छ समृद्ध स्वस्थ भारत निर्माण का संकल्प लिया ।

विभागीय रूटीन चेकअप पर आये बिसीएमओ डॉ मनोज झाझडिया ने समय समय पर इस प्रकार से योगसत्र आयोजित करते रहने के साथ ही दसवें विश्व योग दिवस की थीम स्वयं के लिए योग_समाज के लिए योग को साकार करने के लिए वे आयुष विभाग के स्थानीय वैलनेस सेंटर राजकीय होम्योपैथिक ओषधालय की नियमित योग सेवा का स्वयं लाभ उठाने और समाज को परामर्श देने के लिए निर्देश व सुझाव दिये।

कार्यवाहक प्रभारी डॉ कविता सहारण ने योगाचार्य भारतीय का आभार प्रकट करते हुए सभी उपस्थितजनों से योग को दैनिक जीवन का अंग बनाने का आह्वान किया।

Related Articles