[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आने वाले शादियों के सीजन के लिए क्या तैयार है गेस्ट हाउस मैरिज गार्डन होटल वाले सरकार की गाइडलाइन के अनुसार?


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आने वाले शादियों के सीजन के लिए क्या तैयार है गेस्ट हाउस मैरिज गार्डन होटल वाले सरकार की गाइडलाइन के अनुसार?

आने वाले शादियों के सीजन के लिए क्या तैयार है गेस्ट हाउस मैरिज गार्डन होटल वाले सरकार की गाइडलाइन के अनुसार?

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं सूत्रों की माने तो आने वाले कुछ समय में शादी का सीजन आने वाला है जिसके चलते बड़े-बड़े मैरिज गार्डन होटल गेस्ट हाउस जो महंगे महंगे रेंट लेते हैं सुविधा के नाम पर जिनके पास असल में होता नहीं है फायर ब्रिगेड सिस्टम उस के बावजूद उनमें घरेलू सिलेंडर का उपयोग होता है नहीं कोई फायर सिस्टम नहीं कोई इमरजेंसी सुविधा नहीं कोई चिकित्सा सुविधा नहीं ही कोई इमरजेंसी गेट इसके बावजूद किस बात का लेते है रेंट कमाई का जरिया या समाज सेवा जिला प्रशासन करें स्वयं निर्णय इस पर हर गेस्ट हाउस हर मैरिज गार्डन हर होटल पर सभी सुविधाएं होनी चाहिए गाइडलाइन के अनुसार अन्यथा उसकी मान्यता हो रद्द। यह एक आम जन की अपील है कहीं हाथरस जैसा घटनाक्रम ना हो कहीं देश भर में।

Related Articles